जलेबी किसे नहीं पसंद नहीं है , और गरमा गरम करारी जलेबी का ख्याल आने पर मुंह में पानी आ जाता है । आज हम आपको ऐसी ही गरमा गरम जलेबी को घर पर कैसे बनाएं ये बताएंगे साथ ही यूट्यूब का वीडियो भी आपको नीचे मिल जाएंगा जिससे आप और भी अच्छे से सीख सकते है ।
आवश्यक समग्री
- चीनी / चीनी - 500 ग्राम
- पानी - 200 मि.ली.
- निम्बू - 1 (काटा हुआ)
- दुध - ३-४ बड़ा चम्मच (चन्नी साफ कर के)
- केसर का रंग - 1 चुटकी
- मैदा यानि प्लेन आटा - 150 ग्रा
- हाइड्रो यानि रंगकट - 1 चुटकी
- बेकिंग पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
- तेल / घी - 1 बड़ा चम्मच
- तेल - जलेबी फ्राई की
अगर आप चाहते है कि और भी लोग इससे अच्छी जलेबी बनाए तो कंजूसी छोड़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ।
0 Comments